अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ जिला शाखा सम्भल ने निकाला कैंडल मार्च
दिनांक 6 दिसम्बर, 2017 को अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ जिला शाखा सम्भल के तत्वावधान में बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी का 62 वां परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बाबू जगजीवन राम पार्क से प्रारम्भ करते हुए एक कैंडल मार्च निकाला गया। जो एस०एम० कॉलेज चन्दौसी होते हुए माल गोदाम रोड स्थित अंबेडकर पार्क पर संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में रविंद्र कुमार टिंकू (जिला महामंत्री संभल), दुष्यंत कुमार, रामप्रसाद भारती, शिशुपाल सिंह, राम सिंह, ए०के० सिंह, पुष्पा बौद्ध, भावना सागर, राजेश चौधरी, मनमोहन सिंह, रामपाल सिंह, रमेश चंद्र सागर, राजवीर सिंह, मदनपाल, धर्मवीर सिंह, कन्हैया लाल, बृजगोपाल सिंह, नायक राम, ओमवीर सिंह आदि ने प्रतिभाग किया।
अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ नगर शाखा रामपुर ने आयोजित की विचार गोष्ठी
अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ नगर शाखा रामपुर ने नगर अध्यक्ष रुस्तम आजाद के आवास पर दिनांक 6 दिसम्बर, 2017 को बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी के 62वें परिनिर्वाण दिवस पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया तथा बाबासाहेब को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए रुस्तम आजाद जी ने बताया कि बाबासाहेब किसी एक जाति या वर्ग विशेष के लिए कार्य करने वाले व्यक्ति नहीं थे अपितु उन्होंने सम्पूर्ण भारत को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ों तथा अल्पसंख्यकों के लिए संविधान में व्यवस्था करके उन्होंने इन वर्गों के उत्थान का कार्य किया है।
इस अवसर पर शाकिर अली, सावंती सागर, हरद्वारी लाल, ओमप्रकाश, जमील अब्बासी, आदिल खां, अकरम अब्बासी, मेहरबान अली, शानू खां, अज्जू अहमद, अब्दुल्ला आदि लोग उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ नगर शाखा ठाकुरद्वारा ने बाबा साहेब को समर्पित किए श्रद्धा सुमन
दिनांक 6 दिसम्बर, 2017 को अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ नगर शाखा ठाकुरद्वारा के तत्वधान में बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम काशीपुर रोड स्थित डॉ० भीमराव अंबेडकर पार्क में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगर अध्यक्ष श्री राकेश कुमार सागर ने बताया कि बाबा साहेब ने एक नए युग की स्थापना की थी, जिसने सर्व समाज को एक नई दिशा दी है। समतामूलक समाज की स्थापना करके समता, एकता, न्याय का नारा देकर दलित शोषित समाज के उत्थान के लिए तीन सूत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो तथा संघर्ष करो का रास्ता बताया और सर्व समाज को आगे बढ़ाने का प्रयास किया। साथ ही उन्होंने भाईचारा कायम करके मजबूत राष्ट्र बनाने का सपना दिखाया था।
इस अवसर पर डॉ० रामपाल सिंह गौतम, राकेश कुमार सागर, शेर सिंह सागर, सुनील कुमार, गौतम सिंह, जय किशन सिंह, रंजीत कुमार, अजय कुमार, शिव किशोर, संजीव कुमार, सुशील कुमार, सचिन कुमार, धर्मेंद्र कुमार ,कौशल कुमार, शिव लाल सागर आदि लोग उपस्थित रहे
अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ तहसील शाखा बिलारी ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि
दिनांक 6 दिसम्बर, 2017 को अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ तहसील शाखा बिलारी के तत्वाधान में बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर, बिलारी स्थित डॉ० भीमराव अम्बेडकर पार्क में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष श्री लटूरी सिंह ने बताया कि बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर ने लन्दन जाकर अपनी शिक्षा पूरी की तथा वहां से लौट कर समाज हित के कार्य किए। बाबा साहेब के बताए तीन मूल मंत्रों को अपने जीवन में उतारने से अनेक दलितों के जीवन स्तर में काफी सुधार हुआ है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री लटूरी सिंह तथा संचालन डाॅ० रामकुंवर सिंह ने किया। इस अवसर पर श्री गेंदालाल, राम औतार, विजेन्द्र सिंह, बादाम सिंह, अतर सिंह, पृथ्वी सिंह आजाद, श्याम लाल, के के नवल, रामकुंवर सिंह, रन सिंह भारती, दीपचंद, जसवंत, हरिशंकर सिंह, अमर सिंह, मान सिंह, दानवीर सिंह, करन सिंह, सोमपाल सिंह, सियाराम, ओमप्रकाश, राजेश कुमार, अशोक कुमार छत्रपाल सिंह, रामपुर सिंह, वाजिद हुसैन अंसारी, फैसल रजा अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे।