जिलाधिकारी रामपुर को दिया गया ज्ञापन : सभी सरकारी कार्यालयों में बाबा साहेब का चित्र लगाने की मांग की गई
दिनाँक 6 दिसम्बर, 2017 को अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ की जिला रामपुर इकाई ने सिविल लाइंस, रामपुर स्थित डॉ० भीमराव अम्बेडकर पार्क में बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया। अम्बेडकर पार्क में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात बुद्ध वंदना हुई।
जिला अध्यक्ष रामपुर, श्री सत्यपाल सिंह बादल ने बताया कि हमें बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए। उनके द्वारा दिए गए तीन मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो, के आधार पर चलने से ही समाज का विकास होगा। उन्होंने यह भी कहा कि हमें बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी द्वारा बताई गई 22 प्रतिज्ञाओं का पालन करना चाहिए।
इसके पश्चात संघ के पदाधिकारी जिलाधिकारी रामपुर कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया। जिसमें मांग की गई कि सभी सरकारी कार्यालयों में बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी का फोटो लगवाया जाए। साथ ही साथ यह मांग भी की गई की 117वां संविधान संशोधन बिल लोकसभा में पास कर प्रोन्नति में आरक्षण दिया जाए, देश में समान शिक्षा व्यवस्था लागू की जाए और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग की बैकलॉग भर्तियों को विज्ञापन निकालकर शीघ्र भरा जाए।
शाम को अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट से एक कैंडल मार्च प्रारम्भ किया जो बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर पार्क सिविल लाइन, रामपुर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राम औतार द्वारा किया गया। इस अवसर पर हरि सिंह, अमर सिंह, एस के गौतम, जयपाल सिंह, प्रमोद सागर, तेजराम जाटव, भारत सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें