गुरुवार, 7 दिसंबर 2017

अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ की गवां नगर इकाई ने परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर को दी श्रद्धांजलि

      दिनांक 6 दिसम्बर, 2017 को अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ शाखा गवां, सम्भल के तत्वाधान में परम पूज्य बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी को उनके 62 वें परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया  तत्पश्चात बुद्ध वन्दना प्रारम्भ हुई।



       नगर पंचायत गवां के नव निर्वाचित चेयरमैन और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अखिलेश अग्रवाल ने बाबा साहेब को किसी वर्ग का नहीं अपितु समाज की कुरीतियों का विरोधी बताया और कहा कि बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलकर ही नए समाज का निर्माण किया जा सकता है।



         कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री करन सिंह जी ने की। मुख्य अतिथि श्री अखिलेश अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि श्री रजनीश अग्रवाल रहे। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बी० एस० भारती, जिला अध्यक्ष सम्भल गिरेंद्र कुमार, वेदप्रकाश, लल्ला खां सलमानी, वीरपाल सिंह, यादव जाटव, दीपक अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें