रोहित वेमुला की आत्महत्या को लेकर निकाला केन्डिल मार्च
दिनांक 19 जनवरी 2016 को हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के शोध छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के विरोध में अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ एवं दलित सामाजिक संगठनों द्वारा कंपनी बाग से शोकाकुल एवं आक्रोशित दलितों ने कैन्डिल मार्च निकालकर, अंबेडकर पार्क पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
रोहित की फोटो को बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। संगठन ने मांग की कि रोहित वेमुला की आत्महत्या के लिए दोषी हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति एवं केंद्रीय मंत्री बंडारु दत्तात्रेय को बर्खास्त कर तत्काल जेल भेजा जाए व पीड़ित परिवार वालों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा और पूर्ण सुरक्षा दी जाए।
कैन्डिल मार्च के दौरान महावीर प्रसाद मौर्य, वी. एस. वर्मा, एम.पी. सिंह, मुकेश गौतम, जगदीश चंद्र, जितेंद्र कुमार जोली, परमाल सिंह, वीर सिंह, राजपाल सिंह, जितेंद्र कुमार जाटव, अमित कुमार, अनूप सागर, दीपक जाटव, विशाल कुमार, हरनन्दन प्रसाद, तारा सिंह, धर्मेश गौतम, ओ.पी. सागर, महेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।
सिद्धार्थ कैरियर लाईब्रेरी को किया आर्थिक सहयोग
सहयोग प्रदान करने हेतु अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य, महामंत्री महेंद्र पाल सिहं , कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार गौतम, पूजन प्रसाद, वी.एस. वर्मा एवं अन्य पदाधिकारी पहुँचे।
दिनांक 5 जनवरी, 2016 को अखिल भारतीय अम्वेडकर युवक संघ के कुछ प्रमुख पदाधिकारी सिद्धार्थ कैरियर लाईब्रेरी पहुंचे। वहां जाकर उन्होने लाईब्रेरी के निर्माण कार्य को देखा और निल्माणाधीन लाईब्रेरी के सचिव एडवोकेट राजकुमार गौतम को लाइब्रेरी के निर्माण हेतु 25000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
सहयोग करते हुए अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के पदाधिकारी |
सावित्री बाई बाई फूले का जन्मोत्सव कार्यक्रम
दिनांक 3 जनवरी, 2016 को अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ की ओर से सिविल लाइंस मुरादाबाद स्थित आंबेडकर पार्क में क्रांतिज्योति सावित्री बाई फूले का 185 वां जन्मदिवस समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान गौतम बुद्ध की वंदना के साथ किया गया। जिसके बाद सावित्रीबाई फुले के चित्र के सम्मुख अर्पित किया गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ वी.एस. वर्मा जी ने बताया कि सावित्रीबाई फूले भारत की पहली महिला शिक्षिका थीं।
हरपाल सिंह जी ने कहा कि सावित्री बाई फूले ने सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध आवाज उठाई थी। संस्था के अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य ने कहा कि महिलाओं की शिक्षा के बिना देश का विकास अधूरा ही रहेगा, सावित्री बाई फूले में अपने पति ने अपने पति ज्योतिबा फूले के साथ मिलकर सत्यशोधक समाज की स्थापना की। तथा अनेक स्कूल खोले।
कार्यक्रम में महावीर प्रसाद मोर्य, जितेंद्र कुमार जौली, हरगोविंद सिंह, गेंदा सिंह, नीलम कुमारी, जयश्री गौतम, पुष्पा, जे.पी. सिंह, करन सिंह, रामपाल सिंह, राकेश बहादुर, जे.पी. मौर्य, मुकेश कुमार गौतम, एम.पी. सिंह आदि उपस्थित रहे।