रविवार, 20 नवंबर 2016

अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ की राष्ट्रीय महासमिति की बैठक

3 वर्ष का होगा संघ और इसकी शाखाओं का कार्यकाल : बैठक मे पारित किया गया प्रस्ताव 

अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ की राष्ट्रीय महासमिति की बैठक दिनाँक 20 नवम्बर, 2016 को सिविल लाइन्स, मुरादाबाद स्थित डॉ0 भीमराव अम्बेडकर पार्क में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद मौर्य ने की तथा संचालन संघ के महामंत्री एम0 पी0 सिंह ने किया।

बैठक में बताया गया कि अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के संविधान में संशोधन करने के उद्देश्य से एक 5 सदस्य समिति का गठन किया गया था जिसके अध्यक्ष डाॅ0 वी0 एस0 वर्मा जी थे। इस समिति ने अनेक लोगों से सुझाव लिए और उन सुझावों के आधार पर संविधान में संशोधन किए। संशोधन समिति के सदस्य श्री दौलत सिंह ने महासमिति के समक्ष संशोधन पढ़कर सुनाए तथा वहां उपस्थित सदस्यों ने उन संशोधनों को हाथ उठाकर पास कराया। 

महासमिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्या 

संघ के संविधान में कुछ प्रमुख संशोधन किए गए हैं, जैसे संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं शाखाओं का कार्यकाल अब 2 वर्ष से बढ़ाकर 3 वर्ष कर दिया गया है, संघ की राष्ट्रीय इकाई का चुनाव केवल वह व्यक्ति ही लड़ सकता है जिसने 3 वर्ष तक सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य किया है। बैठक में चुनाव अधिसूचना के प्रस्ताव को भी सर्व सहमति से पास कर दिया गया। संघ का चुनाव आगामी 8 जनवरी 2017 को संपन्न होगा।

बैठक में हरनन्दन प्रसाद, जितेन्द्र कुमार जौली,  ओ0 पी0 सागर, गेंदा सिंह, राम सिंह गौतम, मुकेश कुमार गौतम, वी0 एस0 वर्मा, कमल सिंह, दौलत सिंह, महावीर प्रसाद मौर्य सहित संघ की विभिन्न शाखाओं के अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष आदि लोग उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 18 नवंबर 2016

निःशुल्क प्रवेश बन्दी के खिलाफ दिया अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन 

अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन 

दिनाँक 18 नवम्बर, 2016 को अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के पदाधिकारियों ने छात्रों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी मुरादाबाद को दिया। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद मौर्या ने बताया कि सरकार द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के विकास हेतु बनाए गए निःशुल्क प्रवेश के प्रावधान को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समाप्त करने का निर्णय लिया जा रहा है, जो कि शत-प्रतिशत अवैधानिक है। उत्तर प्रदेश के लाखों गरीब छात्र इसी प्रावधान के तहत शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और इस महान कार्य में सहयोग हेतु स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत केंद्र सरकार द्वारा धन दिया जाता है।  यदि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क प्रवेश के प्रावधान को समाप्त किया जाता है तो उत्तर प्रदेश के लाखों लाखों दलित छात्र शिक्षा के अधिकार से वंचित रह जाएंगे।



संघ द्वारा अपने ज्ञापन में निम्नलिखित तीन मांगे की गई-
 1. दलित छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु बनाए गए निःशुल्क प्रवेश के कल्याणकारी प्रावधान को किसी भी स्थिति में समाप्त नहीं किया जाए
1.  निःशुल्क प्रवेश के प्रावधान के तहत पूर्व में अध्ययनरत छात्रों की रोकी गई शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृत्ति को अविलंब जारी किया जाए।
3.  टी0 एम0 यू0 मुरादाबाद एवं बी0बी0ए0यू0 लखनऊ आदि विश्वविद्यालयों में किए जा रहे दलित छात्रों के उत्पीड़न पर तत्काल रोक लगाई जाए।



 ज्ञापन देने वालों में महावीर प्रसाद मौर्य, एम0पी0 सिंह, विशाल, अंकित कुमार, संजय सागर, सुखबीर, हरगोविंद सिंह, अनूप सिंह, दिनेश, ओमवीर सिंह, दीपक कुमार, योगेश कुमार, कुलदीप सिंह, ओ0पी0 सागर मुन्नालाल, रघुवीर सिंह, मुकेश कुमार गौतम, दौलत सिंह, मनोज कुमार, सुधीर कांत भारती, रविकांत भारती, वेदस्वरूप, किशन लाल गौतम, रवि कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक


          दिनाँक 13 नवम्बर, 2016 को प्रातः 10:00 बजे से अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक डॉ0 अम्बेडकर पार्क,  सिविल लाइंस, मुरादाबाद में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद मौर्य ने की तथा संचालन संघ के महामंत्री एम0 पी0 सिंह ने किया। 

         बैठक में पूर्व आयोजित बैठक में तय किए गए निर्णय के अनुसार संघ के संविधान में संशोधन हेतु संशोधन समिति के अध्यक्ष डाॅ0 वी0 एस0 वर्मा जी द्वारा संघ के संविधान के उद्देश्य एवं नियमावली पर विचार विमर्श किया गया तथा वर्तमान समय को ध्यान में रखते हुए कुछ उपबंधों में संशोधन किया गया। जिसकी रिपोर्ट को बैठक में पढ़कर सुनाया गया। 



          बैठक मे बताया गया कि पूर्व निर्धारित संघ की महासमिति की बैठक दिनांक 20 नवंबर 2016 को प्रातः 11:00 बजे से डॉ0 अम्बेडकर पार्क,  सिविल लाइंस, मुरादाबाद में आयोजित की जाएगी। जिसकी तैयारी व नीति पर चर्चा की गई । महासमिति की बैठक हेतु संघ की वर्तमान में कार्यरत ग्रामीण शाखाओं, जिला शाखाओं, प्रांतीय शाखाओं आदि को विधिवत सूचना दी जा रही है। 
बैठक को संघ के महामंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि संघ के द्विवार्षिक चुनाव का कार्यकाल दिसम्बर 2016 में पूर्ण होने जा रहा है अतः चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना भी महासमिति की बैठक में जारी की जाएगी।
          बैठक में राम सिंह गौतम, वी0 एस0 वर्मा, दौलत सिंह, ओम प्रकाश सागर, हरगोविन्द सिंह, जितेन्द्र कुमार जौली,  रोहिताश सिंह, कमल सिंह, चंद्र लाल गौतम, मुन्नालाल एडवोकेट, गेंदा सिंह, करन सिंह, चौवा सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

मंगलवार, 1 नवंबर 2016

विश्वविद्यालय से निकाले गये दलित छात्रों के निष्कासन के विरोध में किया एक दिन का सामूहिक अवकाश

विश्वविद्यालय से निकाले गये दलित छात्रों के निष्कासन के विरोध में किया एक दिन का सामूहिक अवकाश

           बाबा साहेब  डाॅ0 भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ से निष्कासित 8 दलित छात्रों के निष्कासन के विरोध में अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक, मुरादाबाद में दिनांक 23 अक्टूबर, 2016 को अम्बेडकर पार्क,  सिविल लाइंस, मुरादाबाद में एक दिवसीय सामूहिक उपवास किया तथा पूरे देश में हो रहे दलित उत्पीड़न के विरोध में दीपावली का बहिष्कार किया।



           सामूहिक उपवास में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति एवं एस0सी0/एस0टी0 शिक्षक संघ का पूर्ण सहयोग व समर्थन रहा। कार्यक्रम में सर्व श्री महावीर प्रसाद मौर्य, वी0एस0 वर्मा, महेन्द्र पाल सिंह,  मुकेश गौतम, डॉ मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार, जे0 पी0 सिंह, रूप सिंह भारती, जितेंद्र कुमार जौली, दौलत सिंह ओ0 ओ पी0 सागर, सुकरम पाल सिंह, मनीष गौतम, रविंद्र सिंह, गुरु प्रसाद, चमन सिंह, राहुल प्रकाश, चंद्र लाल गौतम आदि उपस्थित रहे। इस धरने में एक पीड़ित छात्र सुमित कुमार भी उपस्थित रहा।

अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के संविधान में किया जाएगा संशोधन : राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया निर्णय 

अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के संविधान में किया जाएगा संशोधन : राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया निर्णय 

          दिनाँक 29 अक्टूबर, 2016 को अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक डॉ भीमराव अम्बेडकर पार्क सिविल लाइन्स मुरादाबाद में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य ने की तथा संचालन राष्ट्रीय महामंत्री महेन्द्र पाल सिंह ने किया।

          बैठक में वर्तमान समय की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए संघ के संविधान में संशोधन हेतु एक 15 सदस्य समिति का गठन किया गया। समिति के संरक्षक श्री महावीर प्रसाद मौर्य अध्यक्ष श्री वी0 एस0 वर्मा सदस्य श्री राम सिंह गौतम, दौलत सिंह एवं ओ0 पी0 सागर को नामित किया गया। समिति 15 दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।



         संघ की महासमिति की बैठक आगामी 20 नवम्बर,  2016 को 11:00 बजे से अम्बेडकर पार्क सिविल लाइन मुरादाबाद में आयोजित करने का प्रस्ताव पारित किया गया एवं संघ के द्विवार्षिक चुनाव पर चर्चा की गई। यह निर्णय लिया गया कि 20 नवंबर 2016 को चुनाव अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इस कार्य हेतु संघ की पुरानी शाखाओं के नवीनीकरण की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएगी।

       बैठक में श्री हरगोविंद सिंह, दौलत सिंह, ओ0 पी0 सागर,  वी0 एस0 वर्मा, करन सिंह सागर, राजेश कुमार, मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार जौली, चेतन दास बौद्ध, मुन्नालाल, राम सिंह भारती, चौबा सिंह,मुकेश कुमार गौतम, नरेंद्र पाल सिंह, महेंद्र पाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।