विश्वविद्यालय से निकाले गये दलित छात्रों के निष्कासन के विरोध में किया एक दिन का सामूहिक अवकाश
बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ से निष्कासित 8 दलित छात्रों के निष्कासन के विरोध में अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक, मुरादाबाद में दिनांक 23 अक्टूबर, 2016 को अम्बेडकर पार्क, सिविल लाइंस, मुरादाबाद में एक दिवसीय सामूहिक उपवास किया तथा पूरे देश में हो रहे दलित उत्पीड़न के विरोध में दीपावली का बहिष्कार किया।
सामूहिक उपवास में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति एवं एस0सी0/एस0टी0 शिक्षक संघ का पूर्ण सहयोग व समर्थन रहा। कार्यक्रम में सर्व श्री महावीर प्रसाद मौर्य, वी0एस0 वर्मा, महेन्द्र पाल सिंह, मुकेश गौतम, डॉ मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार, जे0 पी0 सिंह, रूप सिंह भारती, जितेंद्र कुमार जौली, दौलत सिंह ओ0 ओ पी0 सागर, सुकरम पाल सिंह, मनीष गौतम, रविंद्र सिंह, गुरु प्रसाद, चमन सिंह, राहुल प्रकाश, चंद्र लाल गौतम आदि उपस्थित रहे। इस धरने में एक पीड़ित छात्र सुमित कुमार भी उपस्थित रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें