शुक्रवार, 18 नवंबर 2016

निःशुल्क प्रवेश बन्दी के खिलाफ दिया अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन 

अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन 

दिनाँक 18 नवम्बर, 2016 को अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के पदाधिकारियों ने छात्रों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी मुरादाबाद को दिया। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद मौर्या ने बताया कि सरकार द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के विकास हेतु बनाए गए निःशुल्क प्रवेश के प्रावधान को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समाप्त करने का निर्णय लिया जा रहा है, जो कि शत-प्रतिशत अवैधानिक है। उत्तर प्रदेश के लाखों गरीब छात्र इसी प्रावधान के तहत शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और इस महान कार्य में सहयोग हेतु स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत केंद्र सरकार द्वारा धन दिया जाता है।  यदि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क प्रवेश के प्रावधान को समाप्त किया जाता है तो उत्तर प्रदेश के लाखों लाखों दलित छात्र शिक्षा के अधिकार से वंचित रह जाएंगे।



संघ द्वारा अपने ज्ञापन में निम्नलिखित तीन मांगे की गई-
 1. दलित छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु बनाए गए निःशुल्क प्रवेश के कल्याणकारी प्रावधान को किसी भी स्थिति में समाप्त नहीं किया जाए
1.  निःशुल्क प्रवेश के प्रावधान के तहत पूर्व में अध्ययनरत छात्रों की रोकी गई शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृत्ति को अविलंब जारी किया जाए।
3.  टी0 एम0 यू0 मुरादाबाद एवं बी0बी0ए0यू0 लखनऊ आदि विश्वविद्यालयों में किए जा रहे दलित छात्रों के उत्पीड़न पर तत्काल रोक लगाई जाए।



 ज्ञापन देने वालों में महावीर प्रसाद मौर्य, एम0पी0 सिंह, विशाल, अंकित कुमार, संजय सागर, सुखबीर, हरगोविंद सिंह, अनूप सिंह, दिनेश, ओमवीर सिंह, दीपक कुमार, योगेश कुमार, कुलदीप सिंह, ओ0पी0 सागर मुन्नालाल, रघुवीर सिंह, मुकेश कुमार गौतम, दौलत सिंह, मनोज कुमार, सुधीर कांत भारती, रविकांत भारती, वेदस्वरूप, किशन लाल गौतम, रवि कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें