दिनाँक 24 दिसम्बर, 2017 को अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ शाखा अम्बेडकर नगर, लांकड़ी फाजलपुर के तत्वाधान में दिल्ली रोड, गांगन का पुल, मुरादाबाद स्थित डाॅ० भीमराव अम्बेडकर पार्क में युवा चेतना शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री ओ०पी० सागर जी ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा हमारी युवा पीढ़ी को भटकाया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि शंभू जैसे लोग तैयार हो रहे हैं। जो हमारे देश के लिए और हमारे समाज के लिए हानिकारक हैं। हमें युवाओं को सही मार्ग दिखाना है, ताकि वह सही अध्ययन करें और सही गलत में भेद करना सीख जाएं। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दौलत सिंह जी ने कहा कि युवा भारत का भविष्य हैं और हमें भारत के भविष्य को संवारना है। यह तभी सम्भव है जब हम युवाओं को सही मार्गदर्शन दे पाएं। गलत मार्गदर्शन होने पर परिणाम भयंकर हो सकते हैं।
श्री मुन्नालाल एडवोकेट जी ने कहा कि कुछ धार्मिक नामों से चल रहे संगठनों द्वारा युवाओं को बरगलाया जा रहा है और उनकी मानसिकता दूषित की जा रही है। जिससे उनका कैरियर बर्बाद हो रहा है और वह गलत दिशा में जा रहे हैं। युवाओं को अपनी शिक्षा, कैरियर और समाज तीनों में आपसी तालमेल बनाते हुए कार्य करना चाहिए। श्री हरपाल सिंह बौद्ध जी ने युवाओं को बाबासाहेब के जीवन संघर्ष से अवगत कराया। इस अवसर पर श्री मेघराज सिंह, श्री चंदन सिंह रैदास, सुशील कुमार, मनोज कुमार, शिवदर्शन सिंह एडवोकेट, विशाल मोर्य आदि ने भी सभा को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में जितेन्द्र कुमार जौली, विशाल मोर्य, कुलदीप सिंह, जितेन्द्र मोहन, विनीत कुमार सागर, मोनू सागर, अशोक कुमार, नीरज कुमार, विवेक कुमार, अवनीश कुमार, हितेश आनंद, सुशील कुमार, अजीत सागर, सोनू कुमार, सुभाष कुमार, जीतू सागर, विजय सिंह, शिवदर्शन एडवोकेट, अनिल कुमार, अमित कुमार, राहुल कुमार, प्रदीप कुमार, रोहित कुमार, मनोज कुमार, तिलकराज सिंह, अंकुर, पंकज, ओमप्रकाश सिंह, आशीष कुमार, योगेन्द्र सिंह, ललित कुमार, शिवकुमार आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दौलत सिंह जी ने की तथा संचालन के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री जितेन्द्र कुमार जौली द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में शाखा अम्बेडकर नगर लांकड़ी फाजलपुर के अध्यक्ष सुनील कुमार जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें