मंगलवार, 5 दिसंबर 2017

न्याय न मिलने पर अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ ने दिया कलैक्ट्रेट के बाहर धरना

दलित युवक टिंकू के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए दिया, राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन 

         दिनाँक 4 दिसम्बर, 2017 को अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ द्वारा कार्यालय जिलाधिकारी मुरादाबाद के सामने धरना प्रदर्शन किया गया और राज्यपाल महोदय को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया।



         संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि ग्राम महलकपुर निजामपुर, थाना सिविल लाइंस मुरादाबाद निवासी टिंकू सागर पुत्र श्री फूल सिंह की, दिनाँक 24 नवम्बर, 2017 को शाम 6 बजे धोखा देकर, घर से बुलाकर, मऊ रोड स्थित भगवती स्कूल के पास भूपेंद्र पाल पुत्र सोमपाल निवासी बेला की मिलक ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी तथा पुलिस प्रशासन से मिलकर घटना को एक्सीडेंट का रूप देकर दबाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बावजूद भी जानबूझकर मुल्जिमों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। बल्कि उल्टा वादी किशनपाल एवं पीड़ित परिवार पर फैसले हेतु दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुल्जिमों से हमसाज हैं इसलिए मुल्जिम खुलेआम घूम रहे हैं। इस घटना से पीड़ित परिवार तथा क्षेत्र की जनता में भारी रोष व्याप्त है।

         संघ द्वारा चेतावनी देने के बावजूद भी पुलिस द्वारा अभी तक मुल्जिमों को गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा न करने के विरोध में पीड़ित परिवार एवं ग्रामवासियों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रारम्भ किया और मांग की कि घटना का तत्काल खुलासा कर मुल्जिमों को गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार के जान माल की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
  
         पुलिस प्रशासन द्वारा उनकी मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाए जाने पर ग्रामीणों ने धरने को स्थगित कर दिया। धरने में हरगोविन्द सिंह, महावीर प्रसाद मौर्य, दौलत सिंह, अनुज जाटव, लटूरी सिंह, मुकन्दी सिंह, मुकेश कुमार गौतम, मुन्नालाल एडवोकेट, चंदन सिंह रैदास, रघुवीर सिंह एडवोकेट, तेजपाल सिंह, शिव ओम एडवोकेट सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी और अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ शाखा महलकपुर निजामपुर एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें