दिनाँक 14 दिसम्बर, 2017 को अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ का एक प्रतिनिधिमण्डल जिला समाज कल्याण अधिकारी, मुरादाबाद से मिला तथा कांठ रोड, मुरादाबाद स्थित डाॅ० अम्बेडकर छात्रावास की समस्याओ के सम्बन्ध में वार्ता की।
संघ के पदाधिकारियों ने जिला समाज कल्याण अधिकारी से बताया कि छात्रावास के शौचालयों की स्थिति बहुत खराब है तथा छात्रावास एवं शौचालयों में साफ-सफाई की भी उचित व्यवस्था नहीं है, कुछ कमरों में काफी सीलन है और क्रीड़ा सुविधाओं का अभाव है। वार्ता में जिला समाज कल्याण अधिकारी मुरादाबाद के द्वारा छात्रावास की समस्त समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दौलत सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री महावीर प्रसाद मौर्य, हरगोविन्द सिंह, हरपाल सिंह बौद्ध, मेघराज सिंह, चौवा सिंह सहित दर्जनो की संख्या में अम्बेडकर छात्रावास मुरादाबाद के छात्र उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें