गुरुवार, 7 दिसंबर 2017

अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ शाखा फैजनगर, रामपुर ने बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित की विचार गोष्ठी

        अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ शाखा फैजनगर रामपुर एवं आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम फैजनगर स्थित डॉ० भीमराव अम्बेडकर पार्क में बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी का 62 वां परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यक्तियों ने बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी को श्रद्धांजलि दी।



      इसके बाद विचार गोष्ठी प्रारम्भ हुई। वक्ताओं ने बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी के बताए मार्ग पर चलने का आवाह्न किया।  इस अवसर पर बोलते हुए शाखा अध्यक्ष अशोक बाबू ने कहा कि बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर विश्व के सबसे अधिक शिक्षित व्यक्ति थे। उन्होंने अपनी शिक्षा का प्रयोग भारत का भाग्य लिखने के लिए किया। अगर बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष में होते तो शायद ही इतना अच्छा संविधान भारत को मिल पाता।



        ऐसे अवसर पर शाखा अध्यक्ष अशोक बाबू,    रामस्नेही सागर, राकेश कुमार, ब्रह्मा देवी ग्राम प्रधान, प्रदीप कुमार, आनंद कुमार, शंकर लाल  किशनपाल,  सत्यपाल सिंह बादल (जिलाध्यक्ष रामपुर), डाॅ० जयपाल सिंह, सविता अम्बेडकर, शिशुपाल आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें