दिनांक 10 दिसम्बर, 2017 अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ शाखा इमरतपुर ऊधौ, मुरादाबाद ने एक जनसभा आयोजित की। जिसमें बाबा साहेब के सन्देशों का प्रचार किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बाबा साहेब और गौतम बुद्ध जी के चित्र माल्यार्पण करके किया गया।
सभा को सम्बोधित करते हुए संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता महावीर प्रसाद मौर्य ने बताया कि हमारा समाज नशे के जाल में फँसा हुआ है। लोग दारु पिलाकर वोट ले लेते हैं और काम नही करे। कुछ नेता तो बस चुनाव से पहले दिखाई देते हैं, चुनाव के बाद पाँच सालों तक नहीं दिखते। हमें ऐसे नेताओं का बहिष्कार करना चाहिए।
सुषमा कश्यप ने बताया कि आज भी हमारी अधिकांश माता-बहने अंधविश्वास के जाल में फँसी हुई है। कोई पत्थर की मूर्ति तुम्हारा कल्याण नही कर सकती। तुम्हे शिक्षा ग्रहण की करके अपना भविष्य खुद बनाना है।
चन्दन सिंह रैदास जी ने बताया की प्राचीन काल में हमारी हालात बहुत खराब थी। हमें अपने पीछे झाडू और गले में हांडी बांधकर चलना पड़ता था, आज हम अपनी बात आप तक रख पा रहे हैं, ये सब बाबा साहेब की देन है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दौलत सिंह जी ने की तथा संचालन संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री महावीर प्रसाद मौर्य ने किया। इस अवसर पर जितेन्द्र कुमार जौली, मेघराज सिंह, चौबा सिंह, मुन्नालाल एडवोकेट, उमेश कुमार, प्रदीप कुमार, महावीर प्रसाद मौर्य, सुषमा कश्यप, चन्दन सिंह रैदास सहित सैंकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें