रविवार, 24 दिसंबर 2017

दबंगों की गिरफ्तारी हेतु अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ ने दिया ज्ञापन

         दिनाँक 23 दिसम्बर, 2017 को अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जनपद मुरादाबाद को एक ज्ञापन दिया गया तथा दबंगों की गिरफ्तारी की मांग की गई।



          अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दौलत सिंह जी ने बताया कि दिनांक 21 दिसम्बर, 2017 को दोपहर 3 बजे, अमित कुमार और उसके 6 अन्य साथियों ने ग्राम अलीपुरा कुई, मुरादाबाद निवासी धर्मेन्द्र सिंह पुत्र श्री होमपाल सिंह आदि को पुलिस की मौजूदगी में, घर में घुसकर, मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया। जिससे धर्मेन्द्र सिंह अभी भी जिला अस्पताल में भर्ती है। परन्तु  पुलिस ने अभी तक मुल्जिमों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।मुल्जिम खुले घूम रहे हैं तथा धमकी देकर फैसला करने के लिए दबाव बना रहे हैं और अपनी पहुँच बहुत ऊपर तक बता रहे हैं।

          गिरफ्तारी न होने से पीड़ित परिवार तथा संघ के पदाधिकारियों में रोष व्याप्त है और पीड़ित परिवार को जान माल का खतरा भी है। अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री महावीर प्रसाद मौर्य जी ने बताया कि ज्ञापन के द्वारा यह मांग की गई है कि अमित कुमार और उसके छह साथियों को पुलिस द्वारा तत्काल गिरफ्तार किया जाए तथा पूरे परिवार की जान-माल की सुरक्षा की जाए। अन्यथा की दशा में संघ आन्दोलन करेगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस अवसर पर महावीर प्रसाद मौर्य, दौलत सिंह, राजकमल, राजबहादुर सिंह, अमर सिंह, राजीव कुमार, हरपाल सिंह, देवेन्द्र सिंह, रघुवीर सिंह, मुन्नालाल एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें