सम्भल जिले के फुलसिंगा गाँव में खोली जाएगी अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ की शाखा
सम्भल जिले के फुलसिंगा गाँव के लोगों के अनुरोध पर, दिनाँक 19 दिसम्बर, 2017 को अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का एक प्रतिनिधिमण्डल जिला सम्भल के फुलसिंगा गाँव पहुँचा तथा वहाँ एक जनसभा का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दौलत सिंह जी ने की।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि ग्राम फुलसिंगा में अम्बेडकर पार्क की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। इसे हटवाने में आपके सहयोग की आवश्यकता है। संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता महावीर प्रसाद मोर्य एडवोकेट ने उन्हें आश्वासन दिया कि आगामी मंगल दिवस में, इस संदर्भ में अपनी बात रखी जाएगी और अवैध कब्जे को हटवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। सभा को सम्बोधित करते हुए श्री मुन्नालाल एडवोकेट जी ने बताया कि बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। बाबा साहेब ने कहा था कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है, जो पिएगा वह दहाड़ेगा। हमें अपने बच्चों को शिक्षित करना है और अधिकारों की प्राप्ति के लिए संगठित होकर संघर्ष करना है।
इस अवसर पर अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दौलत सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता महावीर प्रसाद मौर्य, मुन्ना लाल एडवोकेट, चौबा सिंह, मेघराज सिंह, ओ०पी० सागर, राम सिंह भारती, जैनपाल सागर सहित सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें