दिनाँक 6 दिसम्बर, 2017 को अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सिविल लाइन, मुरादाबाद स्थित डॉ० भीमराव अम्बेडकर पार्क में, भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी को उने 62 वें परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धाँजलि दी गई। कार्यक्रम का प्रारभ बाबा साहेब डाॅ० भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने बाबा साहेब के डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन और शिक्षाओं पर प्रकाश डाला।
श्री हरपाल सिंह बौद्ध जी ने बताया कि 5 दिसम्बर, 1956 को बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी ने अपनी पुस्तक 'बुद्ध और उनका धम्म' पूरी की और सदा-सदा के लिए सो गए। उनका परिनिर्वाण 6 दिसम्बर, 1956 को हुआ था। वक्ताओं ने बाबा साहेब के बताए स्वतन्त्रता, समता, बंधुत्व एवं न्याय के मार्ग पर चलकर समाज को जागृत करने का आवाह्न किया तथा बाबा साहेब के शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो के नारे को शोषित समाज में पहुंचाने का प्रण लिया।
इस अवसर पर हरपाल सिंह बौद्ध, हरगोविंद सिंह, रणवीर सिंह, शिव सिंह, जबर सिंह, रणवीर गौतम, आदित्य कुमार, भयंकर सिंह, सचिन गौतम, अक्षय गौरव आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दौलत सिंह जी ने की और संचालन संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री महावीर प्रसाद मौर्य ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें