दिनाँक 26 नवम्बर, 2017 को अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के तत्वावधान में, सिविल लाइन, मुरादाबाद स्थित डॉ० भीमराव अम्बेडकर पार्क में संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री हरपाल सिंह बौद्ध जी ने बताया कि 26 नवम्बर, 1949 को भारत की संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान पर हस्ताक्षर कर, प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ० भीमराव अम्बेडकर द्वारा संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ० राजेंद्र प्रसाद को संविधान सौंपा गया था। भारतीय संविधान की आत्मा उसकी प्रस्तावना है, जिसमें स्वतन्त्रता, समानता, न्याय व बंधुत्व स्थापित करने हेतु वचनवद्धता है। भारतीय संविधान का हम सब को सम्मान करना चाहिए।
कार्यक्रम को शेर सिंह बौद्ध, हरपाल सिंह बौद्ध, नेम सिंह, वी०एस० वर्मा, जयश्री गौतम, माया देवी आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर दिनाँक 19 नवम्बर, 2017 को अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ द्वारा आयोजित डॉ० भीमराव अम्बेडकर निबन्ध प्रतियोगिता का परिणाम भी घोषित किया गया तथा विजेता प्रतियोगियों को प्रमाण-पत्र, प्रतीक चिन्ह, एवम नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। सीनियर वर्ग में दीक्षा गौतम ने प्रथम, सोमेंद्र चंद्र ने द्वितीय तथा किशनवीर सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सत्यम सैनी, शिवम सागर, अनु, रूपाली सागर और जैनव जहां सांत्वना पुरस्कार विजेता रहे। जूनियर वर्ग में प्रशांत ने प्रथम, कमलकांत सौरव ने द्वितीय तथा गौरव कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अभय भटनागर, विवेक सागर, नेहा रानी, नितिन सागर तथा अनमोल सांत्वना पुरस्कार विजेता रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दौलत सिंह जी ने की और संचालन संघ के राष्ट्रीय महामंत्री महेन्द्र पाल सिंह ने किया। कार्यक्रम में जितेन्द्र कुमार जौली, मुकेश कुमार गौतम, महेन्द्र पाल सिंह, महावीर प्रसाद मौर्य, मेघराज सिंह, हरगोविंद सिंह, चौबा सिंह, डॉ० नरेन्द्र सिंह, ओ० पी० सागर, योगेन्द्र सिंह, प्रकाश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें