रविवार, 19 नवंबर 2017

डॉ० भीमराव अम्बेडकर निबन्ध प्रतियोगिता में किया छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग

           दिनाँक 19 नवम्बर, 2017 को अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ द्वारा "आधुनिक भारत के निर्माण में डॉ० भीमराव अम्बेडकर का योगदान" विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता चित्रगुप्त इण्टर कॉलेज, मुरादाबाद में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में डेढ़ सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई थी। जूनियर वर्ग में कक्षा 9 से कक्षा 12 तथा सीनियर वर्ग में स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।



       डॉ० भीमराव अम्बेडकर निबन्ध प्रतियोगिता का परिणाम 26 नवम्बर, 2017 को प्रातः 11बजे से अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के तत्वावधान में सिविल लाइंस, मुरादाबाद स्थित डॉ० अम्बेडकर पार्क में आयोजित होने वाले "संविधान दिवस समारोह" में घोषित किया जाएगा तथा विजेताओं को नकद राशि, प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे।



       प्रतियोगिता के आयोजन में मलखान सिंह, रविन्द्र सिंह, प्रकाशवीर सागर, गौतम सिंह, योगेन्द्र सिंह, मनोज कुमार, सचिन गौतम, डॉ० रवि कुमार, ओ०पी० सागर, रघुवीर सिंह, कृष्णपाल सिंह, रूप सिंह आदि ने प्रमुख योगदान दिया। प्रतियोगिता का आयोजन अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री श्री महेन्द्र पाल सिंह जी तथा प्रतियोगिता प्रभारी जितेन्द्र कुमार जौली के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें