दिनांक 10 नवम्बर, 2017 को अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने कांठ रोड, मुरादाबाद डॉ० अम्बेडकर छात्रावास का दौरा किया और छात्रों से मुलाकात की। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दौलत सिंह ने बताया कि वर्तमान समय की विषम परिस्थितियों में नौकरी प्राप्त करना, बहुत कठिन कार्य हो गया है। किन्तु यदि आप अपना लक्ष्य निर्धारित कर लें और कठिन परिश्रम करें तो कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री श्री महेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर ने कठिन परिश्रम करके शिक्षा प्राप्त की थी। उनके द्वारा प्राप्त की गई शिक्षा से ही हमें अधिकार मिले हैं और हमें इन अधिकारों की रक्षा करनी है। हमें बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर के साहित्य और शिक्षाओं का अध्ययन करना चाहिए।
राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री जितेन्द्र कुमार जौली ने छात्रों को 19 नवम्बर, 2017 को होने वाली डॉ० भीमराव अम्बेडकर निबन्ध प्रतियोगिता के विषय में जानकारी दी और प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के पदाधिकारियों जितेन्द्र कुमार जौली, दौलत सिंह, महेंद्र पाल सिंह, ओ०पी० सागर, वी०एस० वर्मा तथा मेघराज सिंह सहित दो दर्जन से अधिक छात्र उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें