अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ
द्वारा आयोजित
डॉ० अम्बेडकर निबन्ध प्रतियोगिता-2017
मान्यवर,
अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के तत्वावधान में दिनाँक 19 नवम्बर, 2017 को चित्रगुप्त इण्टर कॉलेज, मुरादाबाद में "आधुनिक भारत के निर्माण में डॉ० भीमराव अम्बेडकर का योगदान" विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में होगी-
1. जूनियर वर्ग :- कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं हेतु
2. सीनियर वर्ग :- स्नातक एवं परास्नातक के छात्र-छात्राओं हेतु (अधिकतम आयु 25 वर्ष)
विषय : "आधुनिक भारत के निर्माण में डॉ० भीमराव अम्बेडकर का योगदान"
परीक्षा की तिथि : 19 नवम्बर, 2017 (रविवार)
समय : प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक
परीक्षा स्थल : चित्रगुप्त इण्टर कॉलेज, कम्पनी बाग के पास, मुरादाबाद (उ०प्र०)
प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए 📱 9358854322 पर फोन करके पंजीकरण कराना है तथा निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र भरकर प्रतियोगिता स्थल पर लाना है। पंजीकरण कराने की अन्तिम तिथि 15 नवम्बर, 2017 (सायं 5 बजे तक) है। जूनियर वर्ग के प्रतियोगियों को लगभग 200 शब्दों में तथा सीनियर वर्ग के प्रतियोगियों को लगभग 300 शब्दों में निबन्ध लिखना है। यह प्रतियोगिता नि:शुल्क है। प्रतियोगियों को स्वयं के व्यय पर प्रतियोगिता स्थल पहुँचना है।
🏆🏆🏆🏆
विजेताओं की घोषणा एवं पुरस्कार वितरण :- विजेताओं का चयन तीन सदस्य निरीक्षक मण्डल द्वारा दिए गए अंको के आधार पर किया जाएगा। एक समान अंक होने पर कम आयु वाले को श्रेष्ठ माना जाएगा। विजेताओं के नामों की घोषणा एवं पुरस्कारों का वितरण दिनाँक 26 नवम्बर, 2017 को सिविल लाइन, मुरादाबाद स्थित डाॅ० अम्बेडकर पार्क में होने वाले 'संविधान दिवस समारोह' में किया जाएगा।
🏆🏆🏆🏆पुरस्कार🏆🏆🏆🏆
जूनियर वर्ग -
🥇प्रथम पुरस्कार - 1000 रुपये
🥈द्वितीय पुरस्कार - 700 रुपये
🥉तृतीय पुरस्कार - 500 रुपये
🎖5 सांत्वना पुरस्कार - प्रतीक चिन्ह
सीनियर वर्ग -
🥇प्रथम पुरस्कार - 1000 रुपये
🥈द्वितीय पुरस्कार - 700 रुपये
🥉तृतीय पुरस्कार - 500 रुपये
🎖5 सांत्वना पुरस्कार - प्रतीक चिन्ह
👉🏻नोट -प्रत्येक पुरस्कार विजेता को प्रतीक चिन्ह तथा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
👉🏻प्रतियोगियों हेतु आवश्यक निर्देश :-
1. प्रतियोगी नीले 🖊 तथा काले🖋 पेन का प्रयोग निबन्ध लिखने के लिए कर सकते हैं। लाल तथा हरे पेन का प्रयोग वर्जित❌ है। प्रतियोगियों को पेन स्वयं लेकर आना है।
2. प्रतियोगिता फॉर्म सिविल लाइन्स, मुरादाबाद स्थित अम्बेडकर पार्क से निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं या प्रतियोगिता प्रभारी से सम्पर्क कर सकते हैं।
3. सभी प्रतियोगियों को वर्तमान विद्यालय/महाविद्यालय द्वारा जारी किया गया आई-कार्ड या प्रधानाचार्य द्वारा जारी फोटो युक्त प्रमाण लाना अनिवार्य है।
4. सीनियर वर्ग (स्नातक तथा परास्नातक) के छात्र-छात्राओं को आयु के प्रमाण के रूप में हाईस्कूल की अंकतालिका (मार्कशीट)) की फोटोकॉपी अवश्य लानी है।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें -
जितेन्द्र कुमार जौली
(प्रतियोगिता प्रभारी)
सम्पर्क सूत्र : 📱9358854322
आयोजक
अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ
मुख्यालय : मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
ईमेल : ambedkaryuvaksangh@gmail.com
वेबसाइट : www.aysmbd.blogspot.com
🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें