अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ की बैठक में लिया गया निर्णय
दिनाँक 22 अक्टूबर, 2017 को अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सिविल लाइंस मुरादाबाद स्थित डॉ० अम्बेडकर पार्क में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दौलत सिंह एवं संचालन राष्ट्रीय महामंत्री श्री महेन्द्र पाल सिंह ने किया। बैठक में संघ के पदाधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में आगामी 26 नवम्बर, 2017 को 'संविधान दिवस' को उच्च स्तर पर धूमधाम से मनाने का फैसला किया गया। इससे पूर्व दिनाँक 19 नवम्बर, 2017 को अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ द्वारा 'आधुनिक भारत के निर्माण में डॉ० भीमराव अम्बेडकर का योगदान' विषय पर एक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय भी लिया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार विजेताओं को सम्मान स्वरुप नगद राशि, प्रतीक चिन्ह तथा प्रमाण पत्रों का वितरण संविधान दिवस के अवसर पर दिनाँक 26 नवम्बर, 2017 के कार्यक्रम में किया जाएगा। संघ द्वारा सम्पूर्ण महानगर में प्राथमिक सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाएगा। दलित पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में संघ की ओर से धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक में श्री मेघराज सिंह, हरगोविन्द सिंह, जितेन्द्र कुमार जौली, मुकेश कुमार गौतम, महावीर प्रसाद मौर्य, करन सिंह, मुन्नालाल एडवोकेट, राजेश कुमार, डॉ० वी० एस० वर्मा, रविन्द्र सिंह, रोहिताश कुमार, ओ०पी० सागर, कृष्णपाल सिंह, राम सिंह भारती, ऋषिराम, महेंद्र पाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें