सोमवार, 23 अक्टूबर 2017

कैडर कैम्प में दिया गया प्रेम और आपसी भाईचारे का सन्देश

       दिनाँक 10 सितम्बर,  2017 को अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के तत्वावधान में एक कैडर कैम्प का आयोजन आर० के० विद्यापीठ, निकट सावित्रीवाई फूले इण्टर काॅलेज, शाहपुर तिगरी, मुरादाबाद में किया गया, जिसमें प्रबोधक डाॅ० वी०एस० वर्मा जी द्वारा 'भारतीय संविधान की प्रस्तावना में समतामूलक समाज निर्माण के आवश्यक तत्व, स्वतन्त्रता, समता, बन्धुत्व व न्याय' विषय पर अपने विचार व्यक्त किए गए।



         डाॅ० वी०एस० वर्मा जी ने बताया कि भारत का संविधान एक विशाल लिखित दस्तावेज है। संविधान में सभी को समता का अधिकार दिया गया है। समानता और समता दोनों शब्दों में अन्तर है आज समाज में समानता लाने की बात कही जा रही है परन्तु समता की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कुछ असामाजिक तत्व धर्म के नाम पर लोगों को बांट रहे हैं, जिससे बन्धुत्व की भावना कम होती जा रही है। हमें आपसी भाईचारा लाना है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी सही दिशा में जा सके।
           
         इस अवसर पर दौलत सिंह इस अवसर पर दौलत सिंह, महेन्द्र पाल सिंह, जे०पी० सिंह ओ०पी० सागर, जितेन्द्र कुमार जौली, सुरेश पाल सिंह, परमाल सिंह, मुन्नालाल, रूप सिंह नरेन्द्र पाल सिंह, डॉ० नरेन्द्र सिंह, कमल सिंह, मुकेश कुमार गौतम, महावीर प्रसाद मौर्य? हरपाल सिंह बौद्ध, मलखान सिंह, जे०पी० मौर्य, रघुवीर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें