सोमवार, 23 अक्टूबर 2017

कांशीराम ने बहुजन समाज के लिए आजीवन संघर्ष किया

अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ की गोष्ठी में याद किए गए कांशीराम

        दिनांक 9 अक्टूबर, 2017 को अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के तत्वाधान में बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। प्रातः 9 बजे अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के कार्यकर्ताओं ने कांशीराम नगर स्थित गौतम बुद्ध पार्क में लगी मान्यवर कांशीराम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर के उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

       शाम को सिविल लाइन मुरादाबाद स्थित डॉ० अम्बेडकर पार्क में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि कांशीराम ने बहुजन समाज के लिए जो काम किया है, उसे बहुजन समाज कभी नहीं भूलेगा। कांशीराम जी ने अपना परिवार त्यागकर बहुजन समाज के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। आज इस समाज को उनके बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है। आज भी बहुजन समाज को उनका हक़ नहीं मिला है। 

       वक्ताओं ने कहा कि कांशीराम ने सरकारी खाली जमीनों को बहुजन समाज को सौंपने की बात कही थी, लेकिन उनकी इस मांग पर किसी सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। वक्ताओं ने यह भी कहा कि कांशीराम ने बहुजन समाज को उनके अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष किया। दुर्भाग्य है कि आज भी बहुजन समाज हाशिए पर है। ऐसे में बहुजन समाज को कांशीराम के आदर्शों को अपनाते हुए अपने हक की लड़ाई लड़नी होगी।

        गोष्ठी में डॉ बी० एस० भारती, महावीर प्रसाद मौर्य, दौलत सिंह, महेन्द्र पाल सिंह, मेघराज सिंह, हरपाल सिंह बौद्ध, चंदन सिंह रैदास, मलखान सिंह, राजेश कुमार सागर आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें