दिनाँक 1अक्टूबर, 2017 को अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के तत्वावधान में एक कैडर कैम्प का आयोजन आर० के० विद्यापीठ, निकट सावित्रीवाई फूले इण्टर काॅलेज, शाहपुर तिगरी, मुरादाबाद में किया गया, जिसमें प्रबोधक श्री हरपाल सिंह बौद्ध जी द्वारा 'समतामूलक समाज एवं बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर का राजनैतिक दर्शन' विषय पर अपने विचार व्यक्त किए गए।
हरपाल सिंह बौद्ध जी ने बताया कि बाबा साहेब डाॅ० भीमराव अम्बेडकर जी ने समतामूलक समाज की स्थापना के लिए अपना सामान सम्पूर्ण जीवन व्यतीत कर दिया। उन्हें इस बात का ज्ञान था कि समाज में अछूतों की क्या स्थिति है और जब तक अछूतों के साथ भेदभाव का किया जाता रहेगा तब तक उन्हें समानता का अधिकार नहीं दिया जा सकता। डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी ने कठिन परिश्रम करके शिक्षा ग्रहण की और भारतीय संविधान सभा में आकर अछूतों को उनके अधिकार दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। वर्तमान सामाजिक परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुऐ बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की "समतामूलक समाज की स्थापना" की संकल्पना को पूरा करने की दिशा में कार्य करने के लिये हम सब को मिलकर प्रयास करना चाहिए
इस अवसर पर दौलत सिंह, महावीर प्रसाद मोर्य, मुन्ना लाल, मेघराज सिंह, वीरेन्द्र सिंह वर्मा, महेन्द्र पाल सिंह, राजकमल, हरपाल सिंह बौद्ध सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें