अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ, रामपुर के तत्वावधान में किया गया तीन दिवसीय अम्बेडकर लीला का आयोजन
अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ की जिला रामपुर इकाई और ग्राम फैज़नगर शाखा के संयुक्त तत्वधान में अम्बेडकर लीला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दिनाँक 22 अक्टूबर, 2017 को मुख्य अतिथि श्री चन्द्रपाल सिंह (जिला पंचायत अध्यक्ष रामपुर) द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके पश्चात अतिथिगणों ने बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर और गौतम बुद्ध जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात कार्यक्रम का प्रारम्भ हुआ।
कार्यक्रम में बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन से जुड़ी महत्तवपूर्ण घटनाओं का भावपूर्ण मंचन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ० अरविंद गौतम, डॉ० जयपाल सिंह, एस के नौटियाल ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का आवाहन किया। कार्यक्रम का संचालन अशोक बाबू (अध्यक्ष फैजनगर, रामपुर शाखा) ने किया।
यह कार्यक्रम तीन दिन तक चला। कार्यक्रम के अंतिम दिन समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दौलत सिंह जी उपस्थित रहे। श्री दौलत सिंह जी ने कहा कि हमें अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए अपने बच्चों को शिक्षित करना होगा और संगठित होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना होगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी श्री ओ०पी० सागर, श्री मुन्ना लाल एडवोकेट, और मेघराज सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रदीप कुमार, आनन्द कुमार, शीशपाल, शोभित कुमार, ब्रह्म देवी, राकेश कुमार, छत्रपाल सिंह, बब्लू गौतम, बृजेश कुमार, राकेश कुमार, सुनील कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजन में सत्यपाल सिंह बादल (जिलाध्यक्ष रामपुर) का विशेष योगदान रहा।