दिनांक 21 दिसम्बर, 2018 को अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के आह्वान पर मुरादाबाद के विभिन्न दलितों, पिछड़ों एवं अल्पसंख्यक संगठनों ने मिलकर, आगरा निवासी दलित समाज की पन्द्रह वर्ष की छात्रा संजलि की आग लगाकर की गई निर्मम हत्या के विरोध में कैंडिल मार्च निकालकर रोष प्रकट किया तथा संजलि के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं परिवार के लिए आर्थिक सहयोग एवं सुरक्षा की मांग की।
कैंडिल मार्च डाॅ0 अम्बेडकर पार्क, सिविल लाइन्स मुरादाबाद से प्रारम्भ हुआ तथा पीली कोठी, एकता द्वार, जिलाधिकारी कार्यालय होता हुआ पुनः डाॅ0 अम्बेडकर पार्क, सिविल लाइन्स मुरादाबाद मे समाप्त हुआ। इसके पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन धारण किया।
कार्यक्रम में सर्वश्री दौलत सिंह, महेन्द्र पाल सिंह, महावीर प्रसाद मौर्य, जितेन्द्र कुमार जौली, मेघराज सिंह, हरपाल सिंह बौद्ध, नरेन्द्र पाल सिंह, कृष्ण पाल सिंह, नरेन्द्र सिंह, रवि कुमार, हाजी मौहम्मद इकराम, मुन्नालाल एडवोकेट, आदित्य राज, ओ0 पी0 सागर, वी0 एस0 वर्मा, चन्द्रलाल गौतम, सुरेन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।