रवि के परिवार को दी जाएगी पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता
1 जून 2017 को अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक आकस्मिक बैठक सिविल लाइन, मुरादाबाद स्थित डॉ. अम्बेडकर पार्क में आयोजित की गई। बैठक में माउंट एवरेस्ट विजेता, पर्वतारोही रवि कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया गया और उनके निधन को एक अपूरणीय क्षति बताया गया। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों ने रवि को श्रद्धांजलि अर्पित की।
महावीर प्रसाद मौर्य ने रवि के परिवार के सहयोग हेतु संघ की ओर से पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता का प्रस्ताव रखा, जिसे संघ के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया और निर्णय लिया गया कि दिनांक 2 जून को प्रातः 9:00 बजे संघ का एक प्रतिनिधिमंडल रवि के पैत्रक ग्राम भोला सिंह की मिलक, मुरादाबाद पहुंच कर सहयोग राशि रवि के परिवार को सौंपेगा।
संघ ने रवि के लिए सरकार से यश भारती पुरस्कार प्रदान करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने यह भी मांग की है कि कांठ रोड का नाम रवि रोड तथा रवि के नाम से उनके गांव में रवि स्मृति पार्क एवं भाई को सरकारी नौकरी भी दी जानी चाहिए।
बैठक में मुकेश कुमार गौतम, मनोज कुमार, महावीर प्रसाद मौर्य, राजेश कुमार, ग्रंथ सिंह, चौबा सिंह, करन सिंह सागर, दिनेश कुमार, चंदन सिंह रैदास, भयंकर सिंह, रणवीर सिंह, परमाल सिंह एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें