अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ ने धूमधाम से मनाया डॉ. अम्बेडकर जन्मोत्सव समारोह
दिनांक 14 अप्रैल, 2017 को अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के तत्वावधान में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम धूमधाम एवं भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बुद्ध की वंदना से किया गया तत्पश्चात संगठन के पदाधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
दोपहर 3 बजे राजकीय इंटर कॉलेज, मुरादाबाद से एक भव्य शोभायात्रा प्रारंभ की गई। इसका शुभारंभ नगर विधायक श्री रितेश गुप्ता एवं महापौर श्री विनोद अग्रवाल द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया। शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए डॉ. अम्बेडकर पार्क सिविल लाइन, मुरादाबाद पहुंचकर विशाल जनसभा में परिवर्तित हो गई। शोभायात्रा में अंगुलीमाल, एकलव्य, डॉ. अम्बेडकर आदि की झांकियां आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहीं।
सभा को मुख्य अतिथि मंडलायुक्त श्री एल. वेंकटेश्वर लू, विशिष्ट अतिथि श्रीमती कमलेश, मुख्य वक्ता श्री दयाराम तथा श्री बी.आर. बुद्धप्रिय ने सभा को संबोधित किया तथा बाबा साहेब के मिशन एवं जीवन पर प्रकाश डाला।
जनसभा में 9 अप्रैल, 2017 को आयोजित डॉ. अम्बेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की गई तथा विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप नकद राशि, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संघ द्वारा श्री परसादीलाल, श्री लेखराज सिंह, श्री कृष्ण लाल गौतम, श्री बी. डी. सरोज, श्री श्यामलाल कल्याणी, श्री गेंदा सिंह, श्री राम सिंह गौतम, तथा श्री हरगोविंद सिंह को उनके द्वारा संगठन के लिए की गई नि:स्वार्थ सेवा को देखते हुए डॉ. अम्बेडकर आजीवन सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही डॉ. नरेंद्र सिंह जी को उनके द्वारा कला के क्षेत्र में किए जा रहे सराहनीय कार्य के लिए डॉ. अम्बेडकर विशिष्ट प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। मुरादाबाद की तीन समाज सेवी संस्थाओं एस. सी./एस. टी. बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन, नया विचार नई ऊर्जा फाउंडेशन तथा सिद्धार्थ डेवलपमेंट एसोसिएशन को डॉ. अम्बेडकर समाज निर्माण सम्मान से सम्मानित किया गया।
महावीर प्रसाद मौर्या, मुकेश कुमार गौतम, रोहिताश कुमार, जे.पी. सिंह, जितेन्द्र कुमार जौली, कृष्णपाल सिंह, कमल सिंह, मनीष गौतम, चन्द्रलाल गौतम, रनवीर सिंह, डॉ. वी. एस. वर्मा, बी. एस. भारती, रवि आदि लोगों ने कार्यक्रम के कुशल संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दौलत सिंह जी ने की तथा कार्यक्रम का संचालन संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री श्री महेन्द्र पाल सिंह ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें