दिनांक 16 जुलाई, 2017 को अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा सम्भल जिले की गुन्नौर तहसील के कुछ गांवों का भ्रमण किया गया। इस क्रम में संघ के पदाधिकारी गवाँ, सिरसा और करकौरा पहुँचे तथा वहां के लोगों को एकत्रित कर सभा की और उन्हें शिक्षित एवं संगठित होने का सन्देश दिया। साथ ही अन्धविश्वास और पाखन्ड मिटाने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दौलत सिंह जी ने कहा कि हमारे समाज के लोग अन्धविश्वास एवं पाखण्ड सम्बन्धी कार्यक्रमों मे सम्मिलित होकर अपना धन एवं समय बेकार कर रहें है, यह हमारी तरक्की में बाधक है। हमें इस प्रकार के क्रियाकलापों से बचकर रहना चाहिए।
श्री जे. पी. सिंह जी ने लोगों को अपने घरों में शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित किया तथा उन्हें शौचालय बनाने सम्बन्धी सरकारी योजना के विषय में जानकारी दी।
श्री मुन्नालाल एडवोकेट जी ने लोगों को अपने बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए कहा तथा शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। श्री ओ. पी. सागर जी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन संघर्ष एवं शिक्षाओं पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर श्री दौलत सिंह, ओ. पी. सागर, जे. पी. सिंह, मेघराज सिंह, जितेन्द्र कुमार जौली, मुन्नालाल एडवोकेट, बी. एस. भारती, गिरेन्द्र कुमार सहित अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें