अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ शाखा नूरपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराकर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की
31 दिसम्बर, 2017 की रात को मुरादाबाद जिले के मैनाठेर थाना क्षेत्र के ग्राम मौहम्मदपुर बस्तौर का मझरा नूरपुर स्थित पार्क में लगी बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्वों ने खण्डित कर दिया है। जिसको लेकर बाबा साहब के अनुयायियों में आक्रोश व्याप्त है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर लोग इकट्ठा हो गए तथा दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे।
मामले की सूचना मिलते ही अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का एक प्रतिनिधिमंडल घटनास्थल पर पहुँच और घटना का जायजा लिया। अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ शाखा नूरपुर के अध्यक्ष शेर सिंह और उनके साथियों द्वारा इस सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की करके उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की।
प्रतिमा खण्डित होने की सूचना मिलने पर तहसीलदार न्यायिक भी मौके पर आए। क्षेत्रवासियों ने दूसरी प्रतिमा स्थापित करने की मांग की। तहसीलदार ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया और खण्डित प्रतिमा की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया।
दौलत सिंह, चन्दन सिंह रैदास, परमाल सिंह एडवोकेट, मुन्नालाल एडवोकेट, रघुवीर सिंह एडवोकेट, भयंकर सिंह, कैलाश गौतम, शेर सिंह, उदय प्रताप, आदेश गौतम, रमेश चन्द्र, किशन कुमार, नागराज, विपिन राणा, राजकुमार, दीपक गौतम, जगवीर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें