दिनाँक 10 जनवरी, 2018 को अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के तत्वावधान में सम्भल जिले के ग्राम खजरा इनायतगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में एक जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बाबा साहेब डाॅ० भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए श्री राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बी०एस० भारती जी ने बताया कि अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ की स्थापना बाबा साहेब डाॅ० भीमराव अम्बेडकर जी के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए की गई है और यह संगठन स्थापना की तिथि से आज तक इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए प्रयासरत है। जिलाध्यक्ष सम्भल, श्री गिरेन्द्र कुमार जी बताया कि हमें बाबा साहेब के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए संगठित होकर कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर ग्राम खजरा इनायतगंज में में अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ की शाखा का भी गठन किया गया।शिशुपाल गौतम अध्यक्ष, अतुल कुमार शाखा मंत्री तथा दुर्गेश कुमार शाखा कोषाध्यक्ष चुने गए। इसके अतिरिक्त सुरेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार और जीतपाल को उपलब्ध; राजू गौतम को उपमंत्री; शीशराम, कश्मीरा देवी और सत्यवीर को संयुक्त मंत्री; कृपाशंकर और विमला गौतम को संगठन एवं प्रचार मंत्री तथा वासुदेव और दयानन्द को सदस्य कार्यकारिणी मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी एवं संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें