सोमवार, 7 मई 2018

अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ ने दलित उत्पीड़न की घटनाओं पर जताया रोष

9             दिनांक 6 मई, 2018 को अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक का आयोजन डॉ० भीमराव अम्बेडकर पार्क, सिविल लाइन्स, मुरादाबाद में किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दौलत सिंह तथा संचालन राष्ट्रीय महामंत्री श्री महेंद्र पाल सिंह ने किया। बैठक में अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं संघ की शाखाओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए गए डॉ० भीमराव अम्बेडकर जन्मोत्सव कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।



           बैठक में कासगंज एवं बदायूं में हो रहे दलित उत्पीड़न की निंदा की गई तथा इस सन्दर्भ में 9 मई, 2018 को जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति एवं राज्यपाल महोदय को ज्ञापन प्रेषित किए जाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में संघ द्वारा भावी कार्यक्रमों के विषय में रणनीति तैयार की गई तथा युवाओं को जोड़ने का आवाह्न किया गया। 

           बैठक में श्री हरगोविन्द सिंह, चौबा सिंह, ओ०पी० सागर, महावीर प्रसाद मौर्य, मुन्नालाल एडवोकेट, रोहिताश कुमार, मेघराज सिंह, जितेन्द्र कुमार जौली, मुकेश कुमार गौतम, राम सिंह आर्य, चन्द्रलाल गौतम, महेंद्र पाल सिंह, दौलत सिंह, रविन्द्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें