दिनांक 25 अगस्त, 2017 को अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बी०एस० भारती के निर्देशन में, सम्भल जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने सम्भल जिले की गुन्नौर तहसील के गांव सराय ब्राह्मण में एक बैठक आयोजित की। स्थानीय लोगों से मिलकर सराय ब्राह्मण में अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ की शाखा खोली गई।
बैठक में सर्वसम्मति से श्री शंकरलाल को शाखा का अध्यक्ष, श्री प्रेम शंकर को मंत्री, श्री हेतराम को कोषाध्यक्ष, श्री रूपसिंह और श्री ओमपाल को उपाध्यक्ष, श्री भानु प्रकाश को उपमंत्री, श्री रविंद्र कुमार को संयुक्त मंत्री, श्री हीरालाल को संगठन एवं प्रचार मंत्री तथा श्री राजकमल को प्रवक्ता मनोनीत किया गया। श्री दिनेश कुमार, श्री शीशपाल, श्री झांझन सिंह, श्री महेश कुमार और श्री जुगल किशोर को शाखा का सदस्य कार्यकारिणी मनोनीत किया गया।
बैठक में अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बी०एस० भारती, सम्भल के जिला अध्यक्ष श्री गिरेन्द्र कुमार और तहसील गुन्नौर के अध्यक्ष सत्यवीर आनन्द ने सभा को संबोधित किया। बैठक में दर्जनों की संख्या में स्थानीय क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें