अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिया गया निर्णय
अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिनाँक 27 अगस्त, 2017 को सिविल लाइंस मुरादाबाद स्थित डॉ० अम्बेडकर पार्क में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दौलत सिंह जी ने की तथा संचालन संघ के राष्ट्रीय महामंत्री श्री महेन्द्र पाल सिंह ने किया।
बैठक में संघ की प्रान्तीय, मण्डलीय, जिला एवं तहसील शाखाओं के अध्यक्ष एवं मंत्री सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपस्थित हुए। संघ की ओर से सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि जगह-जगह जाकर बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी के संदेशों का प्रचार-प्रसार करें और अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ की शाखाओं का गठन करें। इसके साथ ही सभी जिलाध्यक्षों को लक्ष्य दिया गया है कि वे प्रतिमाह कम से कम 100 प्राथमिक सदस्य अवश्य बनाएं। अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दौलत सिंह ने सभी जिलाध्यक्ष से कहा कि आप अपने-अपने जिलों में, जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन करें।
बैठक में सभी प्रान्तीय, मण्डलीय, जिला और तहसील शाखाओं के अध्यक्ष और मंत्री सहित श्री महावीर प्रसाद मौर्य, ओ०पी० सागर, जयपाल सिंह, जितेन्द्र कुमार जौली, मुन्नालाल, हरगोविन्द सिंह, बी०एस० भारती, हरपाल सिंह बौद्ध , मनोज कुमार, मेघराज सिंह, करन सिंह सागर, राजेन्द्र चौधरी, जगदीश चंद्र, राजेश कुमार, राजेश सागर, ग्रंथ सिंह, चौबा सिंह, रनवीर सिंह गौतम, सत्यपाल सिंह बादल, गिरेन्द्र कुमार, बाली सिंह भारती, भयंकर सिंह बौद्ध, राम सिंह भारती, तारा सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।