अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ ने मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि
दिनांक 7 सितम्बर, 2017 को अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के तत्वाधान में सिविल लाइंस, मुरादाबाद स्थित डॉ० अम्बेडकर पार्क में, वरिष्ठ पत्रकार और कन्नड़ भाषा की लेखिका गौरी लंकेश की जघन्य हत्या के विरोध में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दौलत सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री श्री महेंद्र पाल सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री महावीर प्रसाद मौर्य एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ० वीरेन्द्र सिंह वर्मा ने रोष प्रकट किया एवं सांप्रदायिक ताकतों तथा पाखंड का पुरजोर विरोध करने और देश की समस्त धर्मनिरपेक्ष एवं प्रगतिशील ताकतों का समर्थन करने का आह्वान किया।
बेबाक पत्रकारों, साहित्यकारों एवं प्रगतिशील चिंतकों से अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ अपील करता है कि देश की धर्मनिरपेक्ष एवं प्रगतिशील ताकतें उनके साथ खड़ी हैं। वे राष्ट्रहित में अपना संघर्ष जारी रखें एवं देश को उचित मार्गदर्शन का कार्य निरन्तर करते रहें, अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ आपके साथ है।
श्रद्धांजलि सभा में श्री चौवा सिंह, मेघराज सिंह, कुंवरपाल सिंह, राम सिंह गौतम, ओ०पी० सागर, चंद्र लाल गौतम, रवि कुमार, जितेन्द्र कुमार जौली, रघुवीर सिंह एडवोकेट, हरनन्दन प्रसाद, करन सिंह, रुप सिंह, जे० पी० सिंह, मुकेश कुमार गौतम, चंदन सिंह रैदास, दौलत सिंह, महेंद्र पाल सिंह, वी०एस० वर्मा, हरपाल सिंह बौद्ध आदि लोग उपस्थित रहे।